भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेलगाड़ी में (1) / मदन गोपाल लढ़ा

Kavita Kosh से
आशिष पुरोहित (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 24 मार्च 2012 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=मदन गोपाल लढ़ा |संग्रह=होना चाहता ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


कुछ बैठे ऊँघ रहे हैं
कुछ अप्पर बर्थ पर
खूंटी तान कर
सोये हैं बेफिक्र
कुछ गैलरी में
खड़े रहने की
जगह पा सके हैं
बड़ी मुश्किल से।

फकत रेलगाड़ी नहीं चलती है
सवारियों के मन की गाड़ी
उससे भी कई गुना
तेज गति से चल रही है
बिना कहीं रुके-थके।