भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

रेलयात्रा / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:42, 4 मार्च 2017 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अमरेन्द्र |अनुवादक= |संग्रह=साध...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

बेटी को एग्जाम दिलाने पत्नी गई है पटना
दूरभाष पर रह-रह कर वह भेज रही अपना मन
अभी पहुँचने वाली ही है ट्रेन; निकट है जंक्शन
मेरा मन भयभीत, कहीं कुछ घट जाए ना घटना।

हो सकता है अगले ही क्षण टूटी मिलें पटरियाँ
टेªन डकैती ही घट जाए दिन ढलने से पहले
या डब्बे में आग लगा दे, सोच-सोच मन दहले
क्यों ना रोक दिया मैंने ही उसके जाते बेरियाँ ।

तभी खबर आई पत्नी की ‘खाना बना दिया था
ढक्कन से सब ढके हुए हैं, दाल, रोटी और सब्जी
दही कटोरे में रक्खा है, खा लेंगे, हो जब जी
कहना भूल गयी थी मैंने खाना बांध लिया था’

सुन कर कहा कि ‘लौटोगी तब खायेेंगे फिर’
खामोशी थी, चारों ठोर हुए थे स्थिर ।