भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लहू का रंग इक जैसा, चली तलवार जाने क्यूँ / शुभा शुक्ला मिश्रा 'अधर'

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 22:15, 29 अक्टूबर 2019 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शुभा शुक्ला मिश्रा 'अधर' |अनुवादक=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लहू का रंग इक जैसा, चली तलवार जाने क्यूँ।
वही मौला वही कृष्णा, बँटे दरबार जाने क्यूँ॥

सिसकता खूबसूरत जग, बना, जगतार जाने क्यूँ।
समझता है सज़ा का ख़ुद को हकदार जाने क्यूँ॥

लगी है आग नफरत की, धुआँ आतंक दहशत का।
दिखाता रोज ऐसी ही, खबर अखबार जाने क्यूँ॥

चलो मिलकर मिटा दे हम, असलहों के जखीरे ही।
अमन की नींद आयेगी, सजाता खार जाने क्यूँ॥

पिलाया दूध गंगाजल, भरे हैं पेट फसलों से।
मिटाते हो हसीं कुदरत, यही उपहार जाने क्यूँ॥

डुबोये हैं कई महिवाल, जब-जब सोहनी डूबी.
उठा सैलाब पीने प्यार की, पतवार जाने क्यूँ॥

जला दो जिस्म, उल्फत तो, जवां है रूह में फिर भी
जमाना ही मिटाता है, हमेशा प्यार जाने क्यूँ॥