भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

लोग भरी दुपहर में / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:55, 24 मई 2011 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= कुमार रवींद्र |संग्रह=और...हमने सन्धियाँ कीं / क…)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कैसी यह बस्ती है
लोग भरी-दुपहर में लेटे हैं

घर-बाहर
सन्नाटे साँय-साँय करते हैं
चौकन्नी आहट को
गली-गली धरते हैं

अपनी घबराहट को
सपनों की छाँव में समेटे हैं

भूखा वेताल एक
सड़कों पर हाँफ रहा है
अपनी परछाईं से घिरा-हुआ
बूढ़ा वट काँप रहा है

गुंबज के गलियारे
पथराई धूप को लपेटे हैं

बच्चे इस बस्ती के
अँधियारे माँग रहे हैं
खुली हुई खिड़की पर
परदे वे टाँग रहे हैं

कोस रहे हैं बूढ़े बाप को
कैसे ये बेटे हैं