भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपने ही मेरा जीवन है / कमलेश द्विवेदी

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ५ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:26, 1 जुलाई 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=कमलेश द्विवेदी |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

कुछ अपने मन की कर लो कुछ मुझको भी करने देना तुम।
सपने ही मेरा जीवन है इनको मत मरने देना तुम।

तुमसे कुछ नहीं छिपाता मैं
हरदम कहता हूँ सच्चाई.
इक-इक सपने को जोड़ा है
तब पूरी माला बन पाई.
अब इतना रखना ध्यान सदा इनको न बिखरने देना तुम।
सपने ही मेरा जीवन है इनको मत मरने देना तुम।

तुमने कुछ मीठे गीत दिए
जो मेरे सपने गाते हैं।
तुमने कुछ ख़ुशियाँ दीं इनको
ये हँसते हैं-मुस्काते हैं।
ऐसे ही ख़ुश रखना इनको आँखें मत भरने देना तुम।
सपने ही मेरा जीवन है इनको मत मरने देना तुम।

वो जीवन भी क्या जीवन है
जिसका कोई आधार नहीं।
वे पलकें भी क्या पलकें हैं
जिन पर सपनों का भार नहीं।
मुझको यह भार लगे प्यारा, इसको न उतरने देना तुम।
सपने ही मेरा जीवन है इनको मत मरने देना तुम।