भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सवार-ए-वक़्त है वो फ़ासलों से आगे है / नज़ीर आज़ाद

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:34, 8 सितम्बर 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नज़ीर आज़ाद }} {{KKCatGhazal}} <poem> सवार-ए-वक़्...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सवार-ए-वक़्त है वो फ़ासलों से आगे है
वो जंगलों से परे पानियों से आगे है

हमारे ज़ेर-ए-नगीं सिर्फ़ शहर-ए-इश्क़ नहीं
हमारा हुक्म कई सरहदों से आगे है

तिरा ख़याल मिरे दिल में कैसे घर करता
तिरा ख़याल मिरी वहशतों से आगे है

बजा कि शेर मिरा ज़ाइक़े में है तीखा
ये कैफ़-ज़ा है निरे क़ाफ़ियों से आगे है