भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सात फूल गुलाब झाड़ी पर / बैर्तोल्त ब्रेष्त / देवेन्द्र मोहन

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 13:27, 29 जून 2020 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार= बैर्तोल्त ब्रेष्त |अनुवादक=देवे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सात फूल हैं
गुलाब झाड़ी पर
छह हवाओं के नाम

एक बचा है गुलाब
जिसे मुझे पाना होगा ।

सात बार
मैं तुम्हें पुकारूँगा

छह बार
मुझ से दूर रहना
वादे के साथ कि सातवीं बार
तुम फौरन चली आओगी ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेन्द्र मोहन