भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

साबुन / रियाज़ लतीफ़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता ३ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:18, 20 दिसम्बर 2014 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रियाज़ लतीफ़ |संग्रह= }} {{KKCatNazm}} <poem> दो ...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

दो आलम की सय्याही में
गुज़रे हैं निकहत निकहत
मेरे लब
उजले पिस्तानों से
ज़ेर-ए-नाफ़
घनी रातों के ऐवानें से
भीगी भीगी खाल की अंधी रौनक़ से वाक़िफ़ हूँ मैं भी
जिस्मों से सैलाबी पेच-ओ-ख़म से घिस कर
लम्हा लम्हा जान गँवाई है मैं ने भी
झाग बना कर हस्ती अपनी
मिट्टी के सपने धोता हूँ
तेरे ख़लियों के हल्क़ों में
एक शफ़्फाक़ फ़लक बोता हूँ
तुंद-मसामों की आँखों में
अपने चेहरे को खोता हूँ