भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सामना कैसे करें? / विजय चोरमारे / टीकम शेखावत

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 01:03, 5 फ़रवरी 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विजय चोरमारे |अनुवादक=टीकम शेखाव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

है कोई शिकायत,
तो कुछ भी नहीं
और होगी भी नहीं
भविष्य में
यथासम्भव लुटा कर भी
मेरी ही झोली रहेगी हमेशा अधूरी

सँजोकर रख नहीं पाया कुछ भी
और याद करूँ कुछ तब
टीस-सी उठती है
भीतर से बाहर

दिन तो निकल जाता है किसी तरह
और रात सो जाती है
थक हारकर
शाम ठिठकती है
भीगी, भावुक यादों के साथ
टालना चाहूँ तब
ज़्यादा क़रीब होती है

उसका कैसे करें सामना?

मूल मराठी से अनुवाद — टीकम शेखावत