भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सिक्के / लीलाधर जगूड़ी

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 03:15, 8 जुलाई 2010 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस समय भी
कोई आत्मा बिक रही होगी
ये सिक्के
अखण्ड और अभेद्य रहेंगे

आत्मा किस अठन्नी का नाम है?

वह जो एक सन्तरा देती है
या दो केले
एक गिलास गन्ने का रस
या एक गठ्ठी पालक
या जो सौ ग्राम टमाटर देती है
आत्मा किस अठन्नी का नाम है?

इन सिक्कों में से
किसमें
मेरी आत्मा की
सबसे बड़ी ख़ुशी भरी है?

दुनिया कभी भी
एक साथ नहीं बिकती
वह हर आदमी के साथ
अलग-अलग बिकती है

ये बार-बार लौटेंगे
और अपनी घटी हुई
क़ीमत से भी
दुनिया को ख़रीद लेंगे।