भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सुबकते हैं अक्षर / प्रांजल धर

Kavita Kosh से
अनिल जनविजय (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 11:29, 16 अगस्त 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रांजल धर |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poem> तुम...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

तुम्हारे दुःस्वप्न के आवर्तन से
राह बदल जाती मेरी ।
औ’ बढ़ जाता भटकाव मेरा ।
कुछ सीखा भी नहीं मेरे मन ने
खुद को मसोसने के सिवा ।
अनगिनत, पर महदूद कामनाओं के ज्वार में
प्रतिस्नेह की रोशनाई ही आसरा रही
उम्र भर के लिए ।
कितना कुछ लिख-लिखकर मिटाया उन्होंने
और ख़त्म कर दी
जतन से बटोरी अपनापे की सारी गाढ़ी रोशनाई ।
अब हिचकियाँ लेते सुबकते हैं अक्षर ।