भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सेमल / त्रिलोचन

Kavita Kosh से
Rajeevnhpc102 (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:12, 10 नवम्बर 2009 का अवतरण (नया पृष्ठ: {{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=त्रिलोचन }}<poem>सेमल अपने लाल लाल फूलों से भूमि और …)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सेमल अपने लाल लाल फूलों से
भूमि और आकाश का
अभिनंदन करता है।

उस का हुलास वातावरण को
अहोरात्र दीप्ति देता है
वह सूर्य चंद्र और तारों का
साथी है, सहचर है
निंदक भी उसके पास आते हैं
निंदा कर जाते हैं।

सेमल नें मुझ से कहा--
मुझे मिला है जो कुछ
उसी से मैं पास आने वालों का
सत्कार करता हूँ
अपने लिये उन से
कोई आशा नहीं करता।

6.11.2002