भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सेहर कैसा ये नई रूत ने किया धरती पर / रफ़ीक राज़

Kavita Kosh से
सशुल्क योगदानकर्ता २ (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 17:45, 27 जुलाई 2013 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रफ़ीक राज़ }} {{KKCatGhazal}} <poem> सेहर कैसा ये...' के साथ नया पन्ना बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सेहर कैसा ये नई रूत ने किया धरती पर
मुद्दतों बाद कोई फूल खिला धरती पर

जाने इस कुर्रा-ए-तारीक में है नूर कहाँ
जाने किस आँख में है ख़्वाब तिरा धरती पर

आसमानों से ख़ामोशी भी कभी नाज़िल कर
रोज़ करते हो नया हश्र बपा धरती पर

आसमानों में उलझते हो सियह अब्र से क्यूँ
आ फ़कीरों की तरह ख़ाक उड़ा धरती पर

अब भी हिलता है मिरा नख़्ल-ए-बदन सर-ता-पा
अब भी चलती है हवस-नाक हवा धरती पर

कोई आवाज़ कहीं से भी नहीं आती है
क़ाफ-ता-क़ाफ है कैसा ये ख़ला धरती प

अब भी वाबस्ता हैं उम्मीदें तुम्हीं से हम को
अब भी होती है तिरी हम्द ओ सना धरती पर

हिज्र की ज़र्द हवा यूँही अगर चलती रहे
एक भी पेड़ रहेगा न हरा धरती पर