भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हज़रत नासिर करनूली / हुस्ने-नज़र / रतन पंडोरवी

Kavita Kosh से
Abhishek Amber (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 10:40, 13 अगस्त 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रतन पंडोरवी |अनुवादक= |संग्रह=हुस...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हुसूले-इल्म के लिए जो तगो-दौ पंडित जी ने की है आज कल ये बिल्कुल उनका है। एक किताब को हासिल करने के लिए पा-पियादा पचास पचास मील का सफ़र तय करना "शीरीं" तक रसाई हासिल करने से कम नहीं।

पंडित जी के कलाम में लखनऊ का क़दीम रंग झलकता दिखाई देता है, पंजाबी होते हुए भी वो ज़बान पर उबूरे-ताम रखते हैं। मुहावरों की बंदिश और तर्ज़े-अदा में भी इम्तियाज़ी खुसूसियत के हामिल हैं। मज़ामीन में शोख़ी भी है और ताज़गी भी। कलाम में बरज़स्तगी है और रवानी भी।