भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हर तरह के फूल का बूटा लगाया जाता है / प्राण शर्मा

Kavita Kosh से
द्विजेन्द्र द्विज (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:45, 15 नवम्बर 2009 का अवतरण

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


हर तरह के फूल का बूटा लगाया जाता है
घर के आँगन को सदा सुन्दर बनाया जाता है

आसमाँ तक कब भला उसको उठाया जाता है
मिट्टी का घर भी कहीं ऊँचा बनाया जाता है

धीरे- धीरे मुँह बना कर देखना सबको तेरा
इतना तो बतला कि ये किसको चिढ़ाया जाता है

प्यार के धागे में अब तो बाँध ले मुझको सनम
एक बच्चे-सा मुझे क्यों बरगलाया जाता है

कैसी उलझन, कैसी अड़चन, कैसी है ये चुपचुपी
हाल दिल का अपने को कुछ तो सुनाया जाता है