भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

हादसे उम्र-भर आज़माते रहे / देवेश दीक्षित 'देव'

Kavita Kosh से
Rahul Shivay (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 21:42, 17 अक्टूबर 2018 का अवतरण ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=देवेश दीक्षित 'देव' |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)

(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हादसे उम्र-भर आज़माते रहे
चोट खा-खाके हम मुस्कराते रहे

यूँ गुज़रता रहा ज़िन्दगी का सफऱ
बिन तुम्हारे क़दम डगमगाते रहे

आंधियों से अदावत रही उम्र-भर
हम हवाओं में दीपक जलाते रहे

हज़ औ तीरथ को जाने से क्या फ़ायदा
गर बुज़ुर्गों का दिल हम दुःखाते रहे

बाँट देगी सियासत हमें दो तरफ़
हम जो मंदिर औ मस्ज़िद बनाते रहे

'देव' पीने का जिसको सलीक़ा न था
मैकदे उनकी क़िस्मत में आते रहे