भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अँधेरे में एक आवाज / विमलेश त्रिपाठी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अँधेरे में एक आवाज है
अँधेरे को
रह-रह कर बेधती

अँधेरे में तुम हो
अँधेरे से लड़ती

तुम्हारे होने को
झकझोरता हुआ बार-बार
मैं हूँ अँधेरे में

हम सभी हैं
अँधेरे में
और अँधेरे में
अँधेरा है
एक आवाज के साथ