भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अंगारों पर चलकर ही / रामेश्वर काम्बोज 'हिमांशु'
Kavita Kosh से
अंगारों पर
चलकर ही हम
किनारों तक पहुँचे हैं।
जलधारा
नहीं थी शीतल
अपने पैरों के नीचे,
गर्म अश्रु से
संकल्प सभी
अहर्निश हमने सींचे।
पतझारों को
छूकरके ही
बहारों तक पहुँचे हैं।
-0-(29 अक्टूबर 1991)