कविता कोश पूरी तरह से अव्यवसायिक परियोजना है। इसमें शामिल रचनाकारों और रचनाओं का चयन कविता कोश टीम द्वारा रचनाओं की गुणवत्ता के आधार पर किया जाता है। यदि कोई भी व्यक्ति ऐसा कहता है कि वह पैसे लेकर या किसी भी अन्य तरह से इस कोश में रचनाएँ शामिल करवा सकता है तो वह व्यक्ति ग़लत है। यदि कोई व्यक्ति आपसे ऐसी बात कहता है तो कृपया हमें kavitakosh@gmail.com पर सूचित करें।
रूप देखे अल्फाज़ों के आईने
पल-पल तलाशे मनचाही हसरतें,
अंतर्मन की पगडंडी पर देखो तो
उन्माद रखते हैं पैर भटके-भटके,
होंश को लगा बेसुधी का ग्रहण
बैरन तन्हाई भी आज ढूँढे करवटें,
'शिव' को तलब किस तिशनगी की
उम्र भी गुजरने को मांगे वायदों के वास्ते