भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अकेलापन / रेखा राजवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अब बड़ा घर है
अच्छा फर्नीचर है ।
एल०सी०डी० टी०वी० है
पूल है, कारें हैं
बच्चे अच्छे स्कूल में हैं
सुख-सामान सारे हैं ।

वीकेंड में होती है पार्टी
ड्रिंक और डाँस का
बंदोबस्त होता है
अपनी उपलब्धि बखानने में
हर कोई व्यस्त होता है ।

पर कहीं अचानक
एक व्यक्ति शराब के नशे में
रोने लगता है
अपने गाँव, अपने परिवार
से बिछुड़ने का दर्द
ढोने लगता है ।

पार्टी में जैसे
सन्नाटा छा जाता है
और सबको
अपना ग़म याद
आ जाता है ।

रात बियर की बोतल-सी
खाली हो जाती है
मुँह से निकली हर बात
ग़ाली हो जाती है
और मौसम बदल जाता है
कंगारूओं के देश में ।