Last modified on 6 जुलाई 2018, at 04:00

अजब हैरान हूँ / ज्योत्स्ना शर्मा

यकीँ मानो कि मुझसे ये नज़ारे बात करते हैं ,
रहूँ खामोश मैं फिर भी तो सारे बात करते हैं ।१

अँधेरी रात होती है कि गम भी साथ चलते हैं ,
अजब हैरान हूँ मुझसे सितारे बात करते हैं ।२

समेटे दर्द बाहों में बही जाती हूँ दरिया सी ,
बड़ी तस्कीन दे दे कर किनारे बात करते हैं ।३

कि,इतनी ज़िल्लतें सहकर वो कैसे जी गया होगा ,
जला दें जाल नफ़रत का शरारे बात करते हैं ।४

ख़ुदा जाने कि क्या होगा वतन का हाल और अपना ,
हमीं से गैर सा होकर हमारे बात करते हैं ।५

करें हम शायरी इतनी कहाँ हम मे लियाक़त थी ,
तुम्हारी ही दुआओं के सहारे बात करते हैं ।६