भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनकहा, कहा न जाये / उर्मिल सत्यभूषण
Kavita Kosh से
अनकहा, कहा न जाये
बिन कहे रहा न जाये
फांस चुभी प्राणों में ऐसी
दर्द यह सहा न जाये
रेत हो गई नदी देह की
अब तो बहा न जाये
छूट गया जो हाथ राह में
हाथ वो गहा न जायें
काठ राख हुई दहते दहते
राख से दहा न जाये
पी पी रटते जीभ थक गई
पी बिना रहा न जाये
उर्मिल सूखी अश्रुधारा
अविरल बहा न जाये।