भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अनपढ़ होना बड़ा गुनाह / प्रभुदयाल श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हाथी चाचा ने जंगल में,
एक आदेश निकाला।
बूढ़े और प्रौढ़ पशुओं को,
खोलेंगे अब शाला।

नहीं कोई भी पढ़ा लिखा है,
सभी अँगूठा छाप।
सहते रहते ग़लत सलत सब,
बेचारे चुपचाप।

बंदर मामू बड़े शहर से,
पढ़ लिख कर हैं आये।
हाथी चाचा शिक्षक पद पर,
उन्हें नियुक्ति दे आये।

पढ़ा लिखाकर मामू उनको,
कर देंगे होशियार।
साक्षर पशुओं पर फिर कैसे,
होगा अत्याचार!

अनपढ़ होना इस युग का है,
सबसे बड़ा गुनाह।
घूम-घूम कर हाथी करता,
है सबको आगाह।