भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अनुत्तरित / दिनेश कुशवाह
Kavita Kosh से
अनुबन्धों की शर्त लगाकर
लौट गईं तुम घर तक आकर
तब तो बहुत अकेली थीं तुम
अब कैसे रह पाती होंगी ?
कभी आँख भर आती होगी
मन की व्यथा सताती होगी
पहले तुम दौड़ी आती थीं
अब किससे कह पाती होंगी ?
जब कोई मिलता है तुम-सा
मन हो जाता है ये ग़ुम-सा
मेरे जैसा कभी किसी को
तुम भी तो पा जाती होंगी ?