भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपनी गलती दूर करो / धीरज कंधई

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

अगर हुई गलती तुमसे
तो उसको स्वीकार करो
हर गलती उन्नति की सीढ़ी है
चढ़कर उसको पार करो।।

गलती करता
इसीलिए तो मनुष्य
बड़ा बन सकता
गलती दूर किए बिन
कोई कब आगे बढ़ सकता।।

गलती हुई इतनी
पर दुखी न होना
जो बार बार हो गलती
तो सचमुच लज्जा की बात है।।

अपनी गलती,
स्वयं नहीं दिखती, कोई और देखता है
कौन गलती नहीं करता
गलती तो मनुष्य का स्वभाव है।