भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने बेटे से-2 / देवयानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

यह जो तुम सुंदर युवक में तब्‍दील हुए जाते हो
यह जो तुम्‍हारी नाक के नीचे और गालो पर
नर्म राएं उगने लगे हैं
यह जो तुम बलिष्‍ठ दिखने लगे हो
इतना मुग्‍ध होती हूं मैं तम्‍हें देख कर
कि मन ही मन उतार लेती हूं तुम्‍हारी नजर
अक्‍सर ही तुम्‍हारे माथे पर दिठौना लगा देती हूं