भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

अपने भीतर क़ैद बुराई से लड़ना / ओमप्रकाश यती

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज



अपने भीतर क़ैद बुराई से लड़ना
मुश्किल है कड़वी सच्चाई से लड़ना

ऐसे वार कि भाँप नहीं पाता कोई
सीख गए हैं लोग सफ़ाई से लड़ना

झूठ का पर्वत लोट रहा है क़दमों में
चाह रहा था सच की राई से लड़ना

जो मित्रों का भेष बनाए रहता है
उस दुश्मन से कुछ चतुराई से लड़ना

सेनाओं से लड़ने वाले क्या जानें
कितना मुश्किल है तन्हाई से लड़ना