भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अब खुले आँख-कान रहने दो / ओमप्रकाश यती
Kavita Kosh से
अब खुले आँख-कान रहने दो
मुल्क को सावधान रहने दो
पाँव रक्खो ज़मीन पर लेकिन
ख़्वाब में आसमान रहने दो
चैन से लोग हैं यहाँ अब तो
अपने तीखे बयान रहने दो
तुम इन्हें अनसुना भले कर दो
इनके मुँह में ज़ुबान रहने दो
कल की बातों में कुछ नहीं रक्खा
सोच में वर्तमान रहने दो
शाइरी खुद बताएगी सब कुछ
आप अपना बखान रहने दो