भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अमरता / रामदरश मिश्र
Kavita Kosh से
वे अमर तो हो गये
लेकिन उनकी अमरता का स्वाद तो
और लोग ले रहे हैं
वे कहाँ हैं, किस रूप में हैं, हैं भी कि नहीं
कौन जानता है
इस अमरता के लिए
उन्होंने जीवन में क्या-क्या नहीं सहा
निरंतर अभाव में सने रहे
उन पर संकटों और विरोधों के बाण तने रहे
बीबी-बच्चों की सूनी आँखें
सदा निहारती रहीं उनकी खाली फटी जेब
उनकी रचनाओं में दुनिया का दर्द जागता रहा
अपना दर्द सोता रहा
घर का चूल्हा कभी हँसता, कभी रोता रहा
वे अभाव में उपजे
अभाव में पले
और अभाव में चले गये
अपने पीछे जयजयकार छोड़कर।
-15.8.2014