भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अरुणा शानबाग का कमरा / उषा राय
Kavita Kosh से
क्या केवल एक पत्ता है
अरुणा शानबाग का कमरा
जो समय की हवा पाकर उड़ जाएगा
या कि भूल जाएँगी दीवारें उसकी
गूँगी नीली दर्द में डूबी चीत्कारें
किस नियम से बेधता रहा
काल ! पूरे बयालिस साल
कौन-सी है वह सत्ता
जो हुक़्म देती है
कि औरत होने के नाते
नर्स अरुणा चेन में बाँधी जाए
और तेज़ाबी लार गिराता कुत्ता
सड़क पर शान से टहलता रहे
क्या केवल मुठ्ठी भर रेत है
अरुणा शानबाग का कमरा
जिसे कोई लहर बहा ले जाएगी
क्या केवल कमरा भर है
अरुणा शानबाग का कमरा ?