भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
अश्रुजल / सुरेश कुमार मिश्रा 'उरतृप्त'
Kavita Kosh से
जो भी रुके हैं नयनों में
आज उसे बह जाने दो
जो भी हो सारी व्यथा
आज उसे कह जाने दो।
जो भी चिंता हो मन की
आज उसे तुम अश्रु बना दो
यादों की तस्वीरों को तुम
अश्रु जल से भिगो दो।
अश्रु के गिरने से पहले
हृदय के टुकड़े हो जाते हैं
पलकों में जो आकर रुकें
उसे ही अश्रु जल कहते हैं।
सुख और दुखों के धागों में
बंधा हुआ है अश्रु मोती
जो भी धागा टूटेगा
गिरेगा वैसा अश्रु मोती।
उसका कोई आकार नहीं
उसका कोई धर्म नहीं
जो बेवक्त आकर टपक पड़ता है
उसे ही अश्रु जल कहते हैं।
आज कमी ना करना तुम
सारे अश्रु बहा दो
अश्रु जल की शीतलता से
आत्मा को शांति दिला दो।