भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
असमय / सियाराम शरण गुप्त
Kavita Kosh से
ये जीव-जंतुगण पा कर तीव्र क्लेश,
हैं हो चुके अहह नीरद! भस्म-शेष।
दावाग्नि से जल चुका वन प्रांत सारा,
बरसा रहे अब किस लिये वारि-धारा?