भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

असार जीवन / अयोध्या सिंह उपाध्याय ‘हरिऔध’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

किसको अपना प्यार दिखाऊँ,
किसको गूँधा हार पिन्हाऊँ,
कैसे बजा सुनाऊँ किसको मानस-तंत्री की झनकार।
थे पादप फूले न समाते,
थे प्रसून विकसे सरसाते,
थे मिलिंद प्रमुदित मधुमाते,
थे विहंग कल गान सुनाते,
यह विलोक उपवन में आई, खोजा, मिला न प्रेमाधार।
देख पवन को सुरभि वितरते,
कुसुमित महि में मंद विचरते,
झरनों को उमंग से झरते,
जल-प्रवाह को मानस हरते,
मोह गयी, पर हुआ नयन-गोचर न मनोहरता-अवतार।
मिले विलसते नभ में तारे,
जगमग करते ज्योति सहारे,
उदित हुआ वर विधु छवि धारे,
सुधा-सक्ति कर-निकर पसारे,
पर न बताया पता, कहाँ है वह त्रिलोक-सुंदर, सुकुमार।
खुले न हृदय-युग-नयन मेरे,
वर विवेक आ सका ने नेरे,
रहे मोद-मद-ममता घेरे,
बने न चारु भाव चित-चेरे,
       सकल सहज सुख-साधा न पूजी,
सारा जीवन हुआ असार।