भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आओ कुछ याद करें / उर्मिलेश
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
आओ कुछ याद करें I
वे दिन जो बीत गए
बूँद-बूँद रीत गए
उनकी संलिपियों का
फिर से अनुवाद करें I
सोते से जग जाना
फिर घंटों बतियाना
चुप्पी को छोड़ वही
क्षण फिर आबाद करें I
वो पर अड़ जाना
बिना बात झुँझलाना
अपनी उस आदत पर
थोड़ा अवसाद करें