भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आखिरी विदा / प्रिया जौहरी
Kavita Kosh से
उस रोज़ जब हम वक़्त की
दहलीज पर होंगे
साँसो का सफ़र अपनी
मंजिल की ओर होगा
मैं तुमसे मिलना चाहूँगी
आखिरी विदा लेने के लिए
यकीन मानना उम्र की ढलान में भी
मुझे हर उस नज़र से रश्क होगा
जो मेरे सिवा तुम्हें देखती होंगी
मैं उस आखिरी मुलाकात को आऊँगी
जिसे न करने का वायदा मैंने किया था
मैं टूटती साँसों के साथ वह वादा भी तोड़ने आऊँगी ।