भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आजकल कानों में आवाज़ें बहुत आती हैं / कैलाश मनहर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक

आजकल कानों में आवाज़ें बहुत आती हैं
इधर से चीखने, रोने, विलाप करने की,
उधर से धमकियाँ,और ग़ालियाँ रंजिश से भरी
वहाँ से लूट लो, पकड़ो इसे, अब छोड़ना मत
यहाँ से मार दो, दफ़्ना दो, जला दो सब कुछ
कहीं से रख भी ले, सम्भाल ले, की खुसरफुसर
कहीं से वोट दो, लो जीत गए, के नारे
उस तरफ़ से कि कल तुमको देख लेंगे हम
इस तरफ़ से कि हम सरकार हैं सबके मालिक
आजकल कानों में आवाज़े बहुत आती हैं

दो

रात भर चीख़ता, चीत्कार करता है जंगल
पेड़ मुर्झाएँ हैं, तालाब पड़े हैं सूखे
फूल खिलते नहीं, बरसों से इधर घाटी में
बाघ और नीलगाय, दौड़ते नहीं दिखते
आते हैं गाड़ियाँ, लेकर बहुत शिकारी अब
ट्रकों में भरते हैं शीशम के कटे पेड़ों को
गाँवों क़स्बों में आ रहे हैं जानवर सारे
रास्ते खो चुके, डामर की चिकनी सड़कों में
शिकारियों का है अड्डा कि जो ये होटल है
रात भर चीख़ता, चीत्कार करता है जंगल

तीन

सुबह के वक़्त, ये पर्वत विलाप करता है
निकाले जा चुके, पत्थर तमाम खानों से
कूटती टूटती हैं रोड़ियाँ, क्रेशर में रोज़
चल रही हैं मशीनें, यहाँ पे रात औ’ दिन
शहर बसते हैं पहाड़ों को काट कर सारे
झरने अब प्यास बुझाते हैं पूँजीपतियों की
अब नहीं जाते, नौज़वान आदिवासी वहाँ
सिर्फ़ मज़दूर हैं सौ रुपया रोज़ के वे बस
मर चुका इश्क़,जो लोगों को पहाड़ों से था
सुबह के वक़्त ये पर्वत विलाप करता है

चार

नदी की सिसकियाँ, सुनता हूँ दोपहर में मैं
हाय, वह सूख चुकी है, अतल में गहरे तक
कहीं नहीं है, अब जल-धारा का प्रवाह कोई
आर्द्रता तनिक भी, नहीं है जलती आँखों में
रेत है रेत, बस, दहकती हुई चारों तरफ़
राहगीरों के कण्ठ, तर भी करे तो कैसे
खुद नदी जब कि अपनी रूह तलक़ प्यासी है
बन रहा जैसे मरूस्थल है दूर तक केवल
सुन रहे हैं कि यहाँ, शहर नया बसना है
नदी की सिसकियाँ सुनता हूँ दोपहर में मैं

पाँच

गूँजता है रुदन, खेतों में उधर रह-रह के
हो चुकी है ज़मीं, बंजर विदेशी बीजों से
घर के उपवन से भी, आती हैं कराहें अक्सर
कैक्टस हैं हरे, पौधे सभी हैं ठूँठ वहाँ
जैसे हर ओर है वातावरण शोकाकुल-सा
पेड़ों से पँछियों के, घोंसले भी ग़ायब हैं
हवा के नाम पे,उठती हैं आँधियाँ एकदम
बारिशें ज़हर की, ढाती हैं कहर तूफ़ानी
किसान, ख़ुदक़शी करने लगे हैं गाँवों में
गूँजता है रूदन, खेतों में उधर रह-रह के

छह

आहें आती हैं, गले घुट रहे हैं गलियों के
सडान्ध मारती हैं, नालियाँ शहर भर की
सड़कों पे शोरोगुल, हड़कम्प,आपा-धापी है
शहर की साँसों में है, चिमनियों का काला धुँआ
कचरे के ढेर हैं हर ओर, सियासत की तरह
ख़ून में लिथड़े, रास्तों पे आना-जाना है
भीड़ में लुप्त हैं, लाचार-से जन-पथ सारे
राज-पथ हरियाली, औ’ रौशनी में डूबे हैं
स्वच्छता-मिशन के चर्चे हैं कागज़ों में बहुत
आहें आती हैं, गले घुट रहे थे गलियों के

सात

हरेक दिशा से विकल, आर्तनाद आता है
धर्मो-मज़हब हैं जैसे,सबसे बड़े आतंकी
सुन रहे हैं कि अब, ग्लोबल विलेज है दुनिया
किन्तु सब कुछ, सिमट रहा है स्मार्ट-सिटी में
काम होते हैं दफ़्तरों में, डिजिटल सारे
आदमी कार्ड और डिजिट में सिमटे जाते हैं
पूँजी और बाहुबल के, साथ मिला कर छल को
नाम खुशहाली का लेते हुये शैतान सभी
सारी इन्सानियतका क़त्ल किए जाते हैं
हरेक दिशा से विकल आर्तनाद आता है