भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आती हुई हवा का / सुनीता जैन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आती हुई हवा ठंडी का
कैसे विश्वास करें न
कैसे तन सिहरे न
कैसे मन रीझे न

कितने लम्बे युग पीछे,
आई थी वह घर इठलाती

हाथों में फूल खिलाती
स...रे...ग...म...प प्रूार को
पग-पग में गुँजाती

जाती हुई हवा को
अब सूची दें क्या उसके
छल की,
घातों की,
दोहरी तिहरी,
बातों की जो
बातें थीं बस
कोरी