भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आदमखोरों के नाम पत्र / तादेयुश रोज़ेविच / असद ज़ैदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पहला अनुवाद

प्रिय आदमख़ोरो
मत भन्नाओ
उस आदमी पर
जो रेल के डिब्बे में
बैठने की जगह चाहता है

इस बात को कृपया समझो
कि दूसरे इन्सान को भी मिली हैं
दो टाँगें और चूतड़

प्रिय आदमख़ोरो
एक लम्हे के लिए सब्र करो
मत कुचलो कमज़ोर को
मत पीसो अपने दाँत

कृपया समझो
कि और भी बहुत से लोग हैं और आगे होंगे
इनके अलावा बहुत से लोग
ज़रा सरको जगह दो

प्रिय आदमख़ोरो
ख़रीद मत डालो
सारी मोमबत्तियाँ तमाम जूतों के तस्मे तमाम नूडल
मत कहते रहो सबसे पीठ मोड़कर –
मैं मुझे मुझको मेरा
मेरा उदर मेरे बाल
मेरे दाने मेरी पतलून
मेरी बीवी मेरे बच्चे
मेरी राय

प्रिय आदमख़ोरो
बेहतर हो हम एक दूसरे को न फाड़ खाएँ
क्योंकि नहीं होने जा रहा है हमारा पुनरुत्थान

कभी भी किसी भी तरह

अँग्रेज़ी से अनुवाद : असद ज़ैदी

दूसरा अनुवाद

प्यारे आदमखोरो !
मत खीजो
उस आदमी पर
जो रेल के डिब्बे में
महज़ बैठने की जगह माँगता है

कृपया, इस बात को समझो
कि दूसरे लोगों की भी
दो टाँगें और चूतड़ होते हैं

प्यारे आदमखोरो !
एक सेकेण्ड रुको
कमज़ोर को रौन्दो मत
मत पीसो अपने दाँत

कृपया, इस बात को समझो
कि बहुत से लोग यहाँ हैं
और भी बहुत से आएँगे
थोड़ा उधर सरको
जगह दो

प्यारे आदमखोरो !
मत ख़रीद डालो तमाम मोमबत्तियाँ
तमाम जूतों के तस्मे
तमाम नूडल
पीठ फेर कर मत रटते रहो —
मैं ,मुझे, मेरा, मेरे लिए
मेरा आमाशय, मेरे बाल
मेरा गल्ला, मेरा पाजामा
मेरी बीवी, मेरे बच्चे
मेरी राय

 प्यारे आदमखोरो !
 बेहतर हो, हम एक दूसरे को चबा न जाएँ
 ठीक न
 क्योंकि निश्चय ही
 हमारा पुनरुत्थान नहीं होने जा रहा है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : असद ज़ैदी