Last modified on 22 अगस्त 2009, at 03:44

आदमी-३ / सरोज परमार

सागर को रौंदता
आकाश में कोंधता
आदमी
नक्षत्रों से जुड़ रहा है
पर
धरती से उखड़ रहा है।