भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदमी / आशुतोष सिंह 'साक्षी'
Kavita Kosh से
दूर दूर तक नहीं आदमी।
बन गये श्मशान आदमी॥
दूब उगाने की कोशिश में।
बन चुका पाषाण आदमी॥
भौतिकता की चकाचौंध में।
भूला अपनी पहचान आदमी॥
हथियारों के पहाड़ पर बैठा।
ओढ़ रहा है कफ़न आदमी॥
सांपों का विष मुँह में लिए।
बनता मेहरबान आदमी॥
लालच ख़ातिर देखो 'साक्षी'।
बेच रहा ईमान आदमी॥
दूर दूर तक नहीं आदमी।
बन गये श्मशान आदमी॥