भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आदिवासी गीत सुनने के बाद / दिनेश्वर प्रसाद
Kavita Kosh से
ले चलो, महाकान्तार में ।
अँकों से ऊब गया हूँ ।
घूरते प्रश्नों की हंसी में डूब गया हूँ ।
खींचो मुझे, ले चलो —
हरियाली पीकर लौट आऊँगा ।
(14 दिसम्बर 1964)