भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आपस में मक्कारी थी / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

आपस में मक्कारी थी
लौट आया लाचारी थी

मैंने समझा यारी थी
अब समझा गद्दारी थी

दुनिया से मतलब न था
ऐसी दुनियादारी थी

हत्यारे थे जुटे हुए
संसद लगी बेचारी थी

पूरी बस्ती जला गई
ऐसी वह चिंगारी थी

इतने क्यों गुमसुम थे तुम
चलने की तैयारी थी

अमरेन्दर तक मार खा गया
ऐसी मारा-मारी थी।