भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आभासी युद्ध / फ़रीद खान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

फ़िल्मों में वियतनाम को जीतने के बाद
अमेरिका ने बना लिया है कास्त्रो को मारने के लिए विडियो गेम ।
अब कास्त्रो बच नहीं सकता ।
लेकिन,
“कम से कम उन बच्चों को तो बचा लो
जिन्होंने अभी आदमी का मांस नहीं चखा है” ।
(लू शुन, एक पागल की डायरी ।)

महाशक्ति अमेरिका,
उस शून्य को कभी मार नहीं पाया,
जो ‘चे’ को मारने के बाद उगा था ।
जो वियतनाम से लेकर उसके सैनिक लौटे थे ।
जो छाया रहा हिरोशिमा नागासाकी के आसमान पर ।
जो सैकड़ों गले का फंदा बना ।

एक के बाद एक सैनिकों की बलि चढ़ाने के बाद,
जो उलझ गया है उसी शून्य में,
और झुंझला रहा है ख़ुद ही में ।
जैसे झुंझला रहा है बामियान में बुद्ध को ध्वस्त करने बाद तालिबान ।
जिसमें उलझ कर रह गई है भाजपा 6 दिसंबर के बाद ।

ध्वंस के बाद उगा वह शून्य इतना महंगा था,
कि हिरोशिमा पर बम गिराने वाला हो गया विक्षिप्त ।

आभासी युद्ध से नहीं जीती जाती दुनिया ।
राजपाट छोड़ कर मैदान में आना पड़ता है बुद्ध की तरह ।