भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आम / फुलवारी / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
आये पीले पीले आम।
लगते बड़े रसीले आम॥
हाट बाट पर बिकने आये
देखो रंग रँगीले आम॥
खाने को है मन ललचाया
आओ काटें छीलें आम॥
लिया हाथ में तो दब जाते
लगते गीले गीले आम॥