भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आम दशहरी / महेश कटारे सुगम
Kavita Kosh से
स्वाद भरा है आम दशहरी
सब आमों में आम दशहरी
ख़ून बढ़ाने वाला है ये
खाओ सुबह-शाम दशहरी
कच्चा-पक्का कोई न देखे
बिकता है बस, नाम दशहरी
गरमी बरखा में दिखता फिर
हो जाता ग़ुम नाम दशहरी
फेरी वाले चिल्लाते हैं
ले लो भैया, आम दशहरी