भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

आमन्त्रण / रमेश कौशिक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

एक दिन क्षणों के आवेश में
तुमने मुझे आमन्त्रण दिया
किन्तु मेरे अहं ने
अपना समर्पण स्वीकार न किया

आज जब मेरा अहं
तिरोहित है
मैं समर्पण को
तत्पर हूँ
आतुर हूँ
किन्तु तुममें
अब वह
आवेश का क्षण कहाँ
जो मुझे
आमन्त्रण दे सके
अंगीकार कर सके