भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
आस्था - 44 / हरबिन्दर सिंह गिल
Kavita Kosh से
अब शायद
विवाद खड़ा हो
चुनरी का रंग
क्या होना चाहिये
कोई कहेगा
हरा होना चाहिये
तो कोई कहेगा
चुनरी केसरिया हो
या फिर कोई
नीले रंग की महत्ता को
बोध कराएगा
और इस तरह
रंगों के फेर में
चुनरियां
रंगने से रह जायेंगी।
शायद इसी डर से
कहीं धर्म का प्रतीक रंग
चुनरी के रंग में
विलीन होकर न रह जाए
मानव ने चुनरी को
रंगना तो दूर
उसके प्रारूप को भी
स्वीकारने से
कर दिया है, इन्कार।