भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
इक्कीसवीं सदी का आम आदमी-2 / लीलाधर जगूड़ी
Kavita Kosh से
ग़रीब को मिली है परधानी
कार्यकर्ता जुटे हैं पायलागन में
बजट के बिना यह तो सिर्फ़ सपना हुआ
आमदनी बढ़े तो समझो विकास हुआ
परधान कुछ दे न सके अपनों को
समाज-सेवा क्या यह तो माला जपना हुआ
पहले जो मुद्रा बताई गई थी भ्रष्टाचार की
वह ऊपर से नीचे की ओर बताई गई थी
जो कि पूरी तरह अधोगामी हो गया है
इक्कीसवीं सदी का आम आदमी
भ्रष्टाचार में अपना हिस्सा माँग रहा है
परसों भारत माता क्यों रोई ?
कितनी दूर बिना ईंधन चल पाएगा कोई?
हर कोई लोकतंत्र में अपना हिस्सा माँग रहा है ।।