भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इज़्ज़तपुरम्-19 / डी. एम. मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

और मुखर
हो गयी
वासना की
भाषा

घूरती
दूषित
दृष्टियों में
जमा हैं जैसे
रोशनी की जगह
हजारों मन
कीचड़

चींटी की
आँखों से
मन ही मन
नाप - जोख कर रहे
मनचले

खराब नीयत
के अश्लील
बाटों से