भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

इन्तज़ार / कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: पंजाबी के कवि  » संग्रह: आज की पंजाबी कविता
»  इन्तज़ार


बड़ी देर से मौसम
एक जैसा है
न यह बहार बनता है
न पतझर
काश! यह मौसम मेरे मन के
मौसम के बराबर हो जाए

एक मुद्दत से माहौल में
बड़ा शोर मचा हुआ है
न यह चुप में बदलता है
और न ही संगीत में
काश! यह सरगम बन जाए
सुरताल में बंध जाए

बरसों से यह
पत्थर का बुत बना हुआ है
काश! यह रब्ब बन जाए
ताकि मैं उसे पूज सकूँ
या फिर जीता-जागता
इन्सान
ताकि मैं उससे बातें कर सकूँ।